मेरी पिछ्ली पोस्ट में मैने NimBuzz सोफ़्टवेयर के जरीये मोबाइल और कंप्यूटर से मुफ़्त में कोल करने के बारेमें बताया था। Google Talk, Skype, Nimbuzz जैसे सोफ़्टवेयर से मुफ़्त में बात तो होती है पर इसमें परेशानी यह है कि हमे जीससे बात करनी हो वो दोस्त या रिश्तेदार ओनलाइन होना जरुरी है। ओर इस वजह से लोग ऐसे सोफ़्टवेयर से बात करना ज्यादा पसंद नहि करते। इस समस्या का समधान भी है। आप अपने कंप्यूटर में Mediaringtalk नाम का सोफ़्टवेयर डाउनलोड करले। इस Mediaringtalk सोफ़्टवेयर से आप USA, UK, Australiya, Canada, China, Singapore, Hong Kong, Taiwan में मुफ़्त बात कर सकते है और वो भी Unlimited। इस सोफ़्टवेयर की विशेषता यह है कि आप इन ८ देशो में रहने वाले अपने दोस्त या रिश्तेदार से सीधे ही उसके मोबाइल या लेन्डलाइन फ़ोन पे कोल कर सकते है। आपके दोस्त या रिश्तेदार को सोफ़्टवेयर डाउनलोड करने की जरुरत नहि है और ना ही कोइ Sign Up करने की जरुरत है। बस आप इस Mediaringtalk को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करे और सिधे ही अपने दोस्त या रिश्तेदार से बात करना शुरु करदे।
मुफ़्त में फ़ोन करे USA, UK, Australiya, Canada, China, Singapore, Hong Kong, Taiwan
महेन्द्र पटेल, Wednesday, March 17, 2010कंप्यूटर में Mediaringtalk डाउनलोड करने के लिये यर्हां चटका लगाये।
Sign Up करने के लिये यर्हां चटका लगाये।
आपको यह लेख कैसा लगा ? कृपया अपनी टिप्पणि जरुर लिखे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
bahut kam ki cheeje batate hai aap.
bahut dhanywad
हमने तो इसे काम में भी ले लिया है | आपसे जानकारी पाने के बाद |
धन्यवाद श्रीमान जी
लेकिन ये नोट फाउंड शो कर रहा है।
ye not found show kar rha he