Related Posts with Thumbnails

बाघ बचाव अभियान : गुड न्यूज

देश भर में तेजी सें जिसकी संख्या कम हो रही है ऐसे बाघ को बचाने के लिये सरकार ने अपना अभियान व्यापक बनाया है। इस अभियान के अंतर्गत सरकार ४ नए अभयारण्य की स्थापना करेगी। ये ४ अभयारण्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उडिसा में स्थापित किये जायेगे। महाराष्ट्र के सह्यद्री में, उत्तर प्रदेश में पिलिभीत में, मध्य प्रदेश में रतपानी में और उडिसा में सुनाबेडा में बाघ अभयारण्य की स्थापना को सरकार ने सैध्धांतिक मंजूरी दे दी है। देश में इस समय ३८ टाइगर रिझर्व है जो ५०,००० चोरस किलोमीटर से ज्यादा इलाके में फ़ैले हुए है। सरकार एसे टाइगर रिझर्व को हर साल २ करोड रुपये देती है और ऐसे इलाको में बसे लोगो के पुनर्वसन का खर्चा भी सरकार उठाती है।

Comments :

0 comments to “बाघ बचाव अभियान : गुड न्यूज”

Post a Comment

 
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
Submit

View My Stats
Bookmark and Share