Related Posts with Thumbnails

भारत में १४११ बाघ है, सबसे ज्यादा बाघ कौन से देश में है ?

मानो या ना मानो, किन्तुं अमेरिका में है । एक शतक पहले भारत में करीब ४०,००० बाघ थे, पर आज भारत में करीब १४११ बाघ हि बचे है (ये आकडे भी संदेहात्मक है।) चीन में करीब ४००० बाघ होने का अंदाज है। दूसरी ओर अमेरिका में झू एन्ड एक्वेरिअम एसोसिएशन की गणना के अनुसार अमेरिका में १२,००० बाघ है। उनमे से करीब ४००० बाघ टेक्सास राज्य में है। धनवान अमेरिकन लोग बाघ को"शो-पीस" कि तराह रखते है और कानून भी उन लोगो के पक्ष में है। अमेरिका में सिर्फ़ १९ राज्य ऐसे है जर्हां लोगो को अंगत मालिकी के बंदीवान बाघ रखने की छूट नहिं है। दूसरे १५ राज्य ऐसे है जर्हां पे बाघ पालने के लिए लाइसेन्स लेना जरुरी है। सलामती कि कुछ शरते कुबुल ने पर लाइसेन्स आसानी से मील जाता है। बाकी के १६ राज्यो में प्रतिबंधक कानून हि नहिं है।

Comments :

2 comments to “भारत में १४११ बाघ है, सबसे ज्यादा बाघ कौन से देश में है ?”
naresh singh said...
on 

पटेल साहब जानकारी अच्छी दी है |लेकिन वर्तनी में सुधार करे | बाग (garden) , बाघ (tiger) होता है |

महेन्द्र पटेल said...
on 

आप का आभार राठौड साहब | आगे भी मेरा मार्गदर्शन करेगे तो मुझे खुशी हीगी |

Post a Comment

 
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
Submit

View My Stats
Bookmark and Share