Related Posts with Thumbnails

नोकिया मोबाइलधारकों के लिए खुशखबरी

अगर आपके पास भी नोकिया का मोबाइल फोन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारत की दूरसंचार कंपनी ‘दाता इंफोसिस’ ने कहा कि वह नोकिया हैंडसेट पर भारतबेरी सेवाओं की पेशकश करेगी। आपको बता दें कि ब्लैकबेरी के विकल्प के तौर पर हाल ही में दाता इंफोसिस ने एक नई सर्विस लांच की थी, जिसका नाम भारत बेरी रखा गया है। खास बात ये है कि इस कंपनी नेऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की है, जिससे इंक्रिप्टेड यानी कूटभाषा में दर्ज ब्लैकबेरी के संदेशों को पढ़ने की समस्या दूर की जा सकती है। यानी इस फोन पर इंटरनेट ऐक्सेरस को सरकार और सुरक्षा एजेसियां आसानी मॉनीटर कर सकती हैं। दाता इंफोसिस की इस खास सर्विस को ब्लैबेरी के देसी ‘वर्जन’ के तौर पर भी देखा जा रहा है।
दाता इंफोसिस के सीईओ अजय दाता ने बताया है कि उनकी कंपनी, इस साफ्टवेयर की पेशकश नोकिया हैंडसेट के लिए भी कर रही है। इसमें अत्याधुनिक पुशमेल के साथ साथ कांटेक्ट, टास्क, कैलेंडर और नोट्स के ओवर द एयर यानी ओवीए बैकअप की सुविधा भी है। साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि यह खास सर्विस फरवरी 2011 तक नि:शुल्क होगी जबकि उसके बाद 100 रु प्रति माह के हिसाब से शुल्क वसूला जाएगा। भारतबेरी सेवाओं को पिछले माहीने लांच किया गया था।


Comments :

0 comments to “नोकिया मोबाइलधारकों के लिए खुशखबरी”

Post a Comment

 
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
Submit

View My Stats
Bookmark and Share