इस साल जब आप छुट्टियों पर अमेरिका जाएंगे तो आपको विमान में ही मुफ्त नेट सर्फिग सुविधा उपलब्ध होगी। गूगल ने अपने नए वेब ब्राउजर क्रोम की पब्लिसिटी के लिए लोगों को यह तोहफा दिया है।
डेल्टा,वर्जिन अमेरिका जैसी कई एयरलाइंस ने यात्रियों को उनके केबिन में ही नेट सर्फिग के लिए वाई-फाई का इंतजाम किया है। 20 नवंबर से अगले साल दो जनवरी तक दी जाने वाली इस सुविधा से मुसाफिर आसमान में 35 हजार फीट की ऊंचाई पर मोबाइल या कंप्यूटर से नेट सर्फिग कर सकेंगे। फिलहाल विमान यात्रियों को उड़ान भरते हुए नेट सर्फिग की सुविधा प्राप्त करने के लिए 15 से 20 डॉलर चुकाने पड़ते हैं।
यह सशुल्क सुविधा कुछ बड़ी एयरलाइंस में ही उपलब्ध है।
मुफ्त वाई-फाई सुविधा देगा गूगल |
महेन्द्र पटेल, Thursday, November 11, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments :
Post a Comment