हजार शब्द जो न कह सके वो एक चित्र कह जाता है, अगर चित्र के बदले विडीयो हो तो ??? विडीयो कि मदद से बात को समजाना आज कल ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। ज्यादातर लोग सोफ़्टवेयर के बारेमें या अन्य कोइ जानकरी के लिये पढना पसंद नहिं करते, क्योंकि पढना इतना बोरींग लगता है कि जानने की इच्छा होते हुये भी लोग उस बात को छोड देते है। अगर पढने के बजाय आपको कुछ विडीयो की मदद से सिखना हो तो ??? आप कभी भी मना नहि करेगे।
आज यहा बात करते है UTIPU सोफ़्टवेयर की। एक ऐसा सोफ़्टवेयर जिसकी मदद से आप कोइ भी ट्युटोरीयल (शैक्षणिक) विडीयो बना सकते है। यह सोफ़्टवेयर आप के मोनीटर पर होने वाली हर गतीविधी को विडीयो के रुप में रीकार्ड कर लेता है। यह सोफ़्टवेयर से बनाया गया विडीयो आप युट्युब जैसी वेब साइट पर अपलोड भी कर सकते है और अपने दोस्तो को भी दे सकते है। UTIPU सोफ़्टवेयर से बना विडीयो कोइ भी कोडेक की मदद के बिना देख सकते है और इस विडीयो को एडीट करना हो तो विन्डोज विस्टा में मुवीमेकर है। इसके सिवा भी एक फ़्री सोफ़्टवेयर है एवीड फ़्री डीवीडी जो डाउनलोड करके आप एडीटींग भी कर सकते है।
मुफ़्त में ट्युटोरीयल विडीयो बनायें
महेन्द्र पटेल, Friday, May 7, 2010UTIPU सोफ़्टवेयर को डाउनलोड करने के लिये यर्हां चटका लगायें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमने तो वीडिओ बनाने के लिए camstudio का प्रयोग किया था, वीडिओ आपको यहाँ पर मिलेंगे
http://youtube.com/learnbywatch