Related Posts with Thumbnails

मुफ़्त में ट्युटोरीयल विडीयो बनायें

हजार शब्द जो न कह सके वो एक चित्र कह जाता है, अगर चित्र के बदले विडीयो हो तो ??? विडीयो कि मदद से बात को समजाना आज कल ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है। ज्यादातर लोग सोफ़्टवेयर के बारेमें या अन्य कोइ जानकरी के लिये पढना पसंद नहिं करते, क्योंकि पढना इतना बोरींग लगता है कि जानने की इच्छा होते हुये भी लोग उस बात को छोड देते है। अगर पढने के बजाय आपको कुछ विडीयो की मदद से सिखना हो तो ??? आप कभी भी मना नहि करेगे।
आज यहा बात करते है UTIPU सोफ़्टवेयर की। एक ऐसा सोफ़्टवेयर जिसकी मदद से आप कोइ भी ट्युटोरीयल (शैक्षणिक) विडीयो बना सकते है। यह सोफ़्टवेयर आप के मोनीटर पर होने वाली हर गतीविधी को विडीयो के रुप में रीकार्ड कर लेता है। यह सोफ़्टवेयर से बनाया गया विडीयो आप युट्युब जैसी वेब साइट पर अपलोड भी कर सकते है और अपने दोस्तो को भी दे सकते है। UTIPU सोफ़्टवेयर से बना विडीयो कोइ भी कोडेक की मदद के बिना देख सकते है और इस विडीयो को एडीट करना हो तो विन्डोज विस्टा में मुवीमेकर है। इसके सिवा भी एक फ़्री सोफ़्टवेयर है एवीड फ़्री डीवीडी जो डाउनलोड करके आप एडीटींग भी कर सकते है।

UTIPU सोफ़्टवेयर को डाउनलोड करने के लिये यर्हां चटका लगायें।

एवीड फ़्री डीवीडी सोफ़्टवेयर को डाउनलोड करने के लिये यर्हां चटका लगायें।




Comments :

1
Learn By Watch said...
on 

हमने तो वीडिओ बनाने के लिए camstudio का प्रयोग किया था, वीडिओ आपको यहाँ पर मिलेंगे
http://youtube.com/learnbywatch

Post a Comment

 
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
Submit

View My Stats
Bookmark and Share