गूगल अब एक नया ब्राउजर लांच करने की तैयारी में है जिसके जरिए आप मानव शरीर को देख सकेंगे। ठीक उसी तरह से जैसे कि गूगल अर्थ के जरिए दुनिया को खंगालते हैं। इस हाईटेक 3डी एप्लीकेशन का नाम गूगल बॉडी ब्राउजर है।इस एप्लीकेशन को अभी तक आधिकारिक रूप से रिलीज नहीं किया गया है। गूगल ने अपने नए एप्लीकेशन के बारे में चुप्पी साध रखी थी। लेकिन एक नया वीडियो इंटरनेट पर आया है जिससे पता चलता है कि नया एप्लीकेशन किस तरह का होगा। इंटरनेट पर उपलब्ध वीडियो को मोबाइल फोन से खींचा गया है। इसमें दिखाया गया है कि गूगल की वेबजीएल रिसर्च यूनिट का एक सदस्य अपने साथियों को एप्लीकेशन के बारे में बता रहा है।
गूगल बॉडी ब्राउजर के साथ ही एक नई इंटरनेट टेक्नोलॉजी भी आ रही है। इसका नाम वेबजीएल है। इसकी मदद से जटिल 3डी ग्राफिक्स को सामान्य वेब पेजेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए फ्लैश या जावा जैसे प्लग-इंस की जरूरत नहीं होगी।
क्या होगा फायदा
इसे एनाटॉमी के अध्ययन में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है जो मानव शरीर के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाएगा और मेडिकल रिसर्च को भी गति देगा।
गूगल से इंटरनेट ही नहीं अब शरीर का सर्च भी हो सकेगा
महेन्द्र पटेल, Friday, December 17, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Comments :
Post a Comment