Related Posts with Thumbnails

आईडिया नेटसेटर यूएसबी मोडेम को अनलोक कैसे करें ?

सबसे पहले अपने मोडेम को पीसी से जोड़ें , जोड़ते ही मोडेम का एक सोफ्टवेयर इंस्टाल होने के लिए स्वत: ही खुलेगा जिसे इन्स्टाल कर लें |

1-यहाँ से एक ये औजार डाउनलोड कीजिए | ये औजार आपको आपके यूएसबी मोडेम का अनलोक कोड व फ्लेश कोड बताएगा |

 
2-अपने यूएसबी मोडेम को पीसी में लगाकर इस औजार को खोले व चित्र में बताई जगह अपने यूएसबी मोडेम का IMEI न. भरे और केल्कुलेट बटन पर चटका लगा दें | कुछ क्षण बाद ये औजार आपको आपके मोडेम का अनलोक कोड व फ्लेश कोड बता देगा इन्हें लिख कर सुरक्षित कर लें |
3-अब आपको एक औजार और चाहिए जिसे आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें -

 
A-इस औजार को रन करे , सबसे पहले यह आपके पीसी में लगे यूएसबी मोडेम को खोजेगा | जब इसकी खोज पूरी हो जाएगी तब यह पासवर्ड मांगेगा जहाँ आपको पहले औजार से मिले फ्लेश कोड लिखने है |
B-फ्लेश कोड लिखकर आगे बढे , यह औजार कुछ देर में अपने आप आपके यूएसबी मोडेम का फर्मवेयर अपडेट कर देगा | और अपडेट होते ही अपडेट होने की सूचना मिल जाएगी |
C- फर्मवेयर अपडेट की सूचना मिलने के बाद आईडिया का जो चिन्ह आपके डेशबोर्ड पर बना है उसे रन करे | रन करते ही आपसे अनलोक कोड माँगा जायेगा जो आपने पहले औजार से प्राप्त कर सुरक्षित रखा है वह लिखकर आगे बढ़ें |
आपका यूएसबी मोडेम तैयार है किसी भी मोबाइल सेवा प्रदाता की सिम से नेट चलाने को |

 
Idea net setter huawei E1732 Unlock करने का तरीका व औजार यहाँ उपलब्ध है |  

Comments :

4 comments to “आईडिया नेटसेटर यूएसबी मोडेम को अनलोक कैसे करें ?”
srujana said...
on 

Win Exciting and Cool Prizes Everyday @ www.2vin.com, Everyone can win by answering simple questions. Earn points for referring your friends and exchange your points for cool gifts.

Unknown said...
on 

yr 2vin par point kaise collect karte h

ब्लॉग - चिट्ठा said...
on 

आपके ब्लॉग को ब्लॉग - चिठ्ठा में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।

नई चिठ्ठी : हिंदी ब्लॉग संकलक (एग्रीगेटर)

कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

HARSHVARDHAN said...
on 

आपको ये जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी की ब्लॉग जगत में एक नई ब्लॉग डायरेक्टरी डायरेक्टरी शुरू हुई है। जिसका नाम Hindi Blog`s Reader , हिंदी ब्लाग रीडर है।
जिसमें आपके ब्लॉग को तकनीकी ब्लॉग्स की श्रेणी में शामिल किया गया है। सादर ..... आभार।।

Post a Comment

 
चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी
Submit

View My Stats
Bookmark and Share